➡️RRB JE CBT 2 एग्जाम अपडेट
इन RRB जोन का 2nd शिफ्ट एग्जाम कैंसिल हुआ है:
Ajmer, Allahabad, Bhopal, Bhubaneswar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur, Guwahati, Muzaffarpur, Patna, Siliguri
➡️ अब 1st शिफ्ट के कैंडिडेट्स का कहना है कि उन्हें कम समय मिला था, जिससे उनके मार्क्स कम आ सकते हैं।
➡️ तो साफ कर दूं - इसमें RRB वाइज कटऑफ तय होगी।
➡️ एक RRB के सभी अभ्यर्थियों का एग्जाम एक साथ एक ही शिफ्ट में हुआ है & नॉर्मलाइजेशन भी नही होगा।
➡️ इसलिए जितना कम टाइम मिला था, वो आपके जॉन के सभी को उतना ही मिला था।
और अब जो पैटर्न का पता चला है वो जिनका एग्जाम होना है उन सभी को चला है न आपकी उनसे फाइट है ही नही।
आपका असली कम्पटीशन आपके RRB के कैंडिडेट्स से है, बाकी किसी से नहीं।
❓ उपर के दिये गए RRB के अलावा किसी का 2nd शिफ्ट में था क्या एग्जाम ?)