Your trial period has ended!
For full access to functionality, please pay for a premium subscription
Message
TR
Top Trending GK
339.3K subscribers
221
26
47 k
📣रेलवे भर्ती से जुड़ी विभिन्न छात्र समस्याओं पर 15 अप्रैल को RRB पटना चेयरमैन & टीचर्स की मीटिंग के निष्कर्ष 

1. ग्रुप D (लेवल-1) में योग्यता से संबंधित:
RRB का  कहना है कि लेवल-1 पदों पर ऐसे अभ्यर्थियों (हेल्पर) का चयन किया जाता है जो टेक्नीशियन की सहायता करते हैं और अनुभव होने पर उन्हें टेक्नीशियन पोस्ट में प्रमोट किया जाता है। इसलिए इन पदों के लिए टेक्निकल योग्यता आवश्यक नहीं मानी जाती। अब तक जितनी भी भर्तियाँ हुई हैं, वे केवल 10वीं पास योग्यता के आधार पर ही पूरी की गई हैं।

2. नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले पर स्थिति:
RRB ने बताया कि वर्तमान में लागू नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला IIT खड़गपुर द्वारा विकसित किया गया है। यदि कैंडिडेट्स ज्ञापन देते है कि 1 शिफ्ट में समान अभ्यर्थियों की संख्या हो तो पटना बोर्ड इस मुद्दे को RRCB नई दिल्ली को अग्रेषित करेगा।

3. वेटिंग लिस्ट को लेकर:
वेटिंग लिस्ट को परिणाम के साथ जारी करने पर अक्सर छात्र संपूर्ण वेटिंग पूरी करने की माँग करने लगते हैं। इसलिए, RRB इसका स्थान लेने हेतु 2nd और 3rd DV..... लिस्ट में कटऑफ को कम करती है। यदि अभ्यर्थी इस पर एकजुट होकर ज्ञापन देते हैं कि जब तक सभी सीटें ना भर जाएँ, तब तक DV लिस्ट जारी हो, तो इस सुझाव को भी आगे दिल्ली बोर्ड तक भेजा जाएगा ।

4. रिक्तियों (Vacancy) की वृद्धि पर:
RRB ने स्पष्ट किया कि चूँकि अब हर वर्ष नियमित रूप से भर्तियाँ कराई जाएँगी, इसलिए वर्तमान भर्तियों में पदों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी।

5. भर्ती कैलेंडर के पालन पर:
RRB ने यह आश्वासन दिया है कि अब भर्ती विज्ञापन जारी होने के 6 माह में परीक्षा आयोजित कराने का प्रयास किया जाएगा।

6. आयु सीमा (Age Limit) में छूट पर: वर्ष 2024 में कोविड के कारण अभ्यर्थियों को एक बार के लिए 3 वर्ष की आयु छूट दी गई थी। छात्रों का सुझाव है कि इसे धीरे-धीरे समाप्त किया जाए, जैसे इस बार 2 वर्ष और अगली बार 1 वर्ष की छूट मिले। इस पर RRB ने कहा कि यदि अभ्यर्थी ज्ञापन प्रस्तुत करते हैं, तो इस प्रस्ताव को दिल्ली बोर्ड के समक्ष भेजा जाएगा।

7. RRB टेक्नीशियन भर्ती में CBT-2 या टेक्निकल प्रश्नों की माँग पर:
यह माँग भी उचित मानी गई है। यदि इस संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा  ज्ञापन दिया जाता है, तो इसे भी आगे  अग्रेषित किया जाएगा।

📱 Top Trending GK
04/16/2025, 15:01
t.me/trendgk/6629